राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले की सफलता के लिए आभार

बिलासपुर में आयोजित किए गए 270 राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन में सभी का अद्वितिय सहयोग रहा है और इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में सभी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह बात जिला विज्ञान पर्यवेक्षक अमृत महाजन ने बिलासपुर में पत्रकारों को सम्मानित करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में पत्रकारों का अधिकांश योगदान है क्योंकि अपेक्षा से कहीं अधिक कवरेज इस पूरे कार्यक्रम को देते हुए प्रदेश के घर-घर तक इस कार्यक्रम को पहुंचाया। उन्होंने बताया कि अभी तक भी पूरे प्रदेश भर से इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोग चर्चा कर रहे है और यह सिर्फ संभव हो पाया है तो बेहतर प्रेस कवरेज से। उन्होंने कहा कि उन सभी अतिथियों का वह आभार प्रकट करते है इन्होंने समय-समय पर आकर इस कार्यक्रम को सफल घोषित किया। इसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक सदर सुभाष ठाकुर, घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग, उपायुक्त राजेश्वर गोयल तथा उनकी पूरी टीम, विवेकानंद विचार मंच के प्रांत संयोजक किस्मत कुमार तथा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी प्रमुख है। उन्होंने अपनी टीम का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में जिस भी सदस्य को जो कार्य सौंपा गया था वह उसने बखूबी निभाया। महाजन ने इस कार्यक्रम को आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक बनाने के लिए अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन बंगलुरु, विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली, पनोरमा एवं विज्ञान केंद्र कुरुक्षेत्र, हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद द्वारा आयोजित पर्यावरण एवं वन्यजीवों पर आधारित फिल्म फेस्टिवल करवाने का भी आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर स्थित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अश्विनी गुप्ता व रवि भी उपस्थित रहे।