युवा नशे के जाल में फंसकर अपने भविष्य को खराब ना करें : साक्षी वर्मा
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के अंतर्गत बिलासपुर स्थित टीके सिस्टम के ट्रेनिंग सेंटर में नशा निवारण अभियान कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। टीके सिस्टम के डायरेक्टर विशि विशेष रूप से मौजूद रहे। सेंटर के मैनेजर पवन कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा को तथा विशेष अतिथि डायरेक्टर विश को हिमाचली टोपी तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। युवाओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि युवा देश निर्माण में आगे आएं, आज का युवा देश का भविष्य है। युवा नशे के जाल में फंसकर अपने भविष्य को खराब ना करे। युवा देश का भविष्य है देश की उन्नति के लिए सभी युवा कटिबद्ध हो जाएं और नशे से दूर रहें। इस मौके पर टीके सिस्टम के डायरेक्टर विश मैडम ने कहा कि इस तरह के प्रोग्रामों से युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य समन्वयक एवं रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष ईशान अख्तर, एनआईएसडी से सर्टिफाइड ट्रेनर इंजीनियर सत्यदेव शर्मा, हिंदू मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के ब्रांड एंबेसडर सुशील पुंडीर, रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक एवं रेड क्रॉस अवॉर्डी शीला सिंह ने भी नशे के दुष्प्रभाव के में संदर्भ में युवाओं को जागरूक किया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं द्वारा नशे के विषय पर एकांकी भी प्रस्तुत की गई तथा युवाओं इशरत खान, पल्लवी, आशना शर्मा, दीक्षा शर्मा ने भी नशे के प्रति अपने विचार भी रखे। इस मौके पर स्टाफ नीलम कुमारी, राजेश कुमार, इत्यादि रेनबो स्टार क्लब के पदाधिकारी नीतीश, वासुदेव, अगस्त शर्मा, आशीष ठाकुर, अजय कुमार व युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के उपरांत पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने नशा निवारण अभियान को गति देने हेतु ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के बैनर तले रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह रैली पूरे शहर में परिक्रमा कर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए शहर में घूमे इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
