हमीरपुर में ड्राइवर यूनियन की बैठक संपन्न
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन हमीरपुर की बैठक हमीरपुर डिपो के मंदिर प्रांगण में ड्राइवर यूनियन के राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष सुरेश ठाकुर व प्रदेश प्रेस सचिव जगरनाथ ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जगरनाथ ठाकुर ने ड्राइवर यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि निगम प्रबंधन ने चालकों व परिचालकों को हर महीने की 22 तारीख को ओवरटाइम व रात्रि भत्ता देने का आश्वासन दिया था वह अभी तक नहीं मिल पाया है। जगरनाथ ठाकुर ने प्रबंध निदेशक से अपील की है कि पिछले 14 महीनों का रुका हुआ ओवरटाइम व रात्रि को जल्द से जल्द दिया जाए। वह हर महीने 22 तारीख ही इसका भुगतान किया जाए। ताकि अधिक वित्तीय बोझ ना पड़े। इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने कहा कि लंबी दूरी के लिए निगम नई बसे ले। क्योंकि पिछले 2 वर्षों से नई बसें नहीं ली गई है। तो इससे यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान होगी। उन्होंने कहा कि चालकों की कमी को देखते हुए एचआरटीसी चालक के पदों को भर्ती करने के लिए जल्द से जल्द प्रयास करें। सुरेश ठाकुर ने कहा कि परिवहन मंत्री द्वारा बीओडी पारित 205 वरिष्ठ चालक पद का दर्जा दिया था। इसको तुरंत पूरा किया जाए। इस बैठक में मुख्य सलाहकार सुभाष शर्मा, प्रधान पवन ठाकुर, संगठन मंत्री मनमोहन, कोषाध्यक्ष अवतार सिंह, अध्यक्ष विक्रम सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष कमल देव, रघुवीर सिंह, सुरजीत कुमार, विजय कुमार, सुशील ठाकुर, हंसराज, पवन कुमार, मदन लाल, कुलदीप, योगराज, रविंद्र कुमार, देशराज, सुरेश कुमार, मनोज कुमार, राजकुमार, कश्मीर सिंह, विरेंद्र कुमार, प्यारेलाल आदि चालक मौजूद रहे।
