अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप कार्य करने की दिलाई शपथ
( words)

देश के प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकारों की रक्षा भारतीय संविधान के द्वारा की जाती है, हम सभी का भी दायित्व है कि भारतीय संविधान का आदर सम्मान करें। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने संविधान दिवस पर बचत भवन में आयोजित शपथ समारोह में अधिकारियों व कर्मचारियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एसडीएम सदर रामेश्वर, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, जिला राजस्व अधिकारी देवीराम के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला के सभी उपमण्डलों में भी संविधान दिवस पर संविधान की अनुपालना के लिए शपथ दिलाई गई।