एसडीएम घुमारवीं ने ग्राम पंचायत पट्टा में चल रहे विकास कार्याें का किया औचक निरीक्षण

घुमारवीं उपमण्डल के विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकासात्मक कार्यों का एसडीएम शशी पाल शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत पट्टा में विकास कार्याें के लिए स्वीकृत किए गए धन द्वारा किए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पट्टा में 5 कार्यों के लिए धन स्वीकृत किया गया था जिसमें से ग्रामपंचायत द्वारा अभी तक दो कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने शेष ३ कार्यों को आरम्भ कर शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिए। उन्होंने विकासात्मककार्यों को गुणवत्ता के साथ-साथ समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा अन्य पंचायतों में भी विकास कार्य हेतु जारी किए बजट से किए जा रहे विकास कार्यों का शीघ्र निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत पट्टा के परिसर में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र नगरांव का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपमंडल घुमारवीं में हरित आवरण (पटटी)की बढ़ोतरी हेतु चलाए गए विशेष पौधारोपण अभियान के तहत पट्टा पंचायत परिसर में रोपित किए गए पौधों का भी निरीक्षण किया और पंचायत प्रधान व अन्य उपस्थित स्टाफ को इन पौधों का सरंक्षण करने तथा विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने पंचायत सचिव से पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत चल रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली।