संविधान दिवस पर कर्मचारियों को दिलाई संविधान की शपथ

जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर में संविधान दिवस के मौके में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश कुमार चौधरी ने की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिवक्तागण व कोर्ट परिसर के कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई व भारत के संविधान की प्रस्तावना को पढ़ने के साथ-साथ बुनियादी ढांचे के सिद्धांत, मौलिक कर्तव्यों, मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष रूप से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश घुमारवीं कैंप ऐट बिलासपुर अमन सूद, सीनियर सिविल जज बिलासपुर हितेंद्र शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर साक्षी शर्मा, जेएमआईसी निकिता ताहिम, जिला न्यायवादी विनोद भारद्वाज, जिला न्यायवादी कार्यालय के समस्त कर्मचारी तथा प्रधान बार एसोसिएशन चमन ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लगभग 230 लोगों ने भाग लिया।