बिलासपुर में पहुंचे बिग बी,लोगों ने ली सेल्फी
( words)

बुधवार को बिग बी के प्रशसंकों का ठिकाना न रहा जब उन्हें पता चला कि उनके हीरो अमिताभ बच्चन बिलासपुर में आये हैं। दरअसल अमिताभ बच्चन फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के सिलसिले में मनाली जा रहे थे। चंडीगढ़ में खराब मौसम होने के कारण उनकी फ्लाइट रद्द हो गयी और वो सड़क मार्ग से बिलासपुर पहुंचे। बिग बी का यहाँ पहुंचने पर डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल व एसपी साक्षी वर्मा ने उनका स्वागत किया। वहीं बिलासपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। बिग बी सर्किट हाउस में आधा घंटा रुके और पल भर में ही यहाँ उनके चहेतों का जमावड़ा लग गया। बिग बी ने लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाए। अमिताभ बच्चन यहाँ कुछ देर रुकने के बाद मनाली के लिए रवाना हो गए।