विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार कर रही विशेष प्रयास - सुभाष ठाकुर

प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवा रही है, ताकि शिक्षण संस्थानों के माध्यम से बच्चों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित बनाया जा सके। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तल्याणा के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करने के उपरांत सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की दिशा में विशेष प्रयास कर रही है सभी शिक्षण संस्थानों में पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे है व शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया नियमित रूप से की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत दो वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश सरकार द्वारा 10 हजार शिक्षकों के पद भरे जा चुके है। उन्होंने अध्यापकों से आहवान करते हुए कहा कि वह पूरी लग्न व कर्तव्य निष्ठा के साथ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह जीवन में आगे बढने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से ही कडी मेहनत करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति देश का भविष्य है इसके लिए युवाओं का स्वस्थ रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा एक बहुत बडा सामाजिक अभिशाप है, बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखना बहुत आवश्यक है। उन्होंने अविभावकों से आग्रह किया कि वे केवल घर पर ही बच्चों की दिनचर्या पर ध्यान दें, अपितु स्कूल में जाकर भी बच्चों के क्रियाक्लापों के बारे में फीडबैक लें। उन्होंने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वतरण कार्यक्रम विद्यालय के छात्रों के लिए वर्ष भर अर्जित की गई उपलब्धियों को आंकने का बेहतरीन मंच है। उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस वर्ष पुरस्कार लेने से वंचित रह गए है वे अभी से ही कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें ताकि आगामी वर्ष वे भी पुरस्कार लेने के हकदार बन सकें। उन्होंने स्कूल के परीक्षा भवन का प्राकलन तैयार करने के लिए प्रधानाचार्य को निर्देश दिए। मुख्यातिथि द्वारा स्कूल की विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी ऐेच्छिक निधि से 5 हजार रूपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुलदीप शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। इस मौके पर पंचायत प्रधान भलस्वाय प्रेम सिंह, उपप्रधान रमेश, राकेश, स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान पवन चन्देल, बूथ अध्यक्ष अजय कुमार के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति व अविभावक उपस्थित रहे।