विधायक राजेन्द्र गर्ग ने पनौल-कंगर-हड़सर संपर्क सड़क का किया विधिवत् लोकापर्ण

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर तीव्रता से किया जा रहा है ताकि गांव, शहरों में आम जनता को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मिल सके। यह बात विधायक राजेंद्र गर्ग ने लगभग 18.50 लाख रूपए की लागत से निर्मित 500 मीटर लम्बी पनौल-कंगर-हड़सर संपर्क सड़क का विधिवत् लोकापर्ण करने के उपरांत कंगर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह करते हुए कहा कि यदि निजी भूमि विभाग के नाम कर दें तो इस संपर्क मार्ग को गांव पुआई होते हुए विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं मुख्यालय से जोड़ दिया जाएगा, जिससे कि इस क्षेत्र के लोगों को घुमारवीं जाने के लिए 15 किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़केे ग्रामीण क्षेत्रों के विकास की भाग्य रेखाएं होती है तथा जिस पंचायत तथा गांव तक सड़क पहुंच जाती है वहां विकास की गति और तेज हो जाती है। उन्होंने कहा कि हर गांव को सड़क से जोड़ने का संकल्प किया गया है ताकि ग्रामीण विकास के साथ लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए धन की कोई कमी नहीं है तथा हर गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से सम्पर्क सड़कों के निर्माण हेतु विभाग के तय मानकों के अनुसार स्वेच्छा से भूमि दान करने का आग्रह किया ताकि ज्यादा से ज्यादा गांव को सम्पर्क सड़कों से जोड़ा जा सके और हर पंचायत क्षेत्र में बेहतरीन यातायात सुविधा मुहैया करवाकर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को मुख्य सड़क से जोडा जा सके। उन्होंने बताया कि 80 लाख रूपए की राशि व्यय कर घुमारवीं की 8 किलोमीटर लंबी सड़कों को पक्का किया गया है इससे लोगों को गुणवत्तायुक्त बेहतरीन सड़के प्राप्त हुई और छोटे-बड़े वाहन चालकों सहित आम लोगों को आरामदायक यातायात सुविधा मुहैया हुई है। उन्होंने कहा कि अमरपुर पंचायत आस-पास के क्षेत्र की बिजली की समस्या के समाधान के लिए 22 लाख 73 हजार रुपए की लागत से 63 केवीए का विद्युत उपकेंद्र स्वीकृत किया गया है जिसका टेंडर जल्द ही कर दिया जाएगा तथा उप केंद्र का निर्माण कंगर गांव में ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए पनौल - अमरपुर पेयजल योजना का निर्माण अब जल जीवन मिशन के तहत किया जाएगा जिस पर 7.50 करोड रुपए की राशि व्यय की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए अब मेला मैदान घुमारवीं के पास से पानी उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत के 3 गांव सुकड़ी, दखेतर,डिन्गू को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 43 लाख रुपए की लागत से पेयजल योजना सुकड़ी-दखैतर का निर्माण पूरा कर लिया
गया है और गांव वासियों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अमरपुर पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों के लिए गत वर्ष लगभग 15 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने गांव कंगर में जंज घर के निर्माण की मांग पर कहा कि जमीन विभाग के नाम पर करवाएं और निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि स्वीकृत कर दी जाएगी। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग घुमारवीं मनोहर लाल शर्मा, कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार, सहायक अभियन्ता जल शक्ति विभाग यशपाल शर्मा, जिला आई टी सैल संयोजक राजेश शर्मा, स्थानीय पंचायत प्रधान विकास राव, उप प्रधान कर्म चंद, रमेश वर्मा, मान सिंह, अनिता कुमारी, लालू दयोड, प्यार चंद, प्रीतम, कनिष्ठ अभियंता विद्युत रविंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।