प्रतिस्पर्धा के दौर में आगे निकलने के लिए बच्चों को पढ़ाई तथा खेलकूद में भी तालमेल बिठाना चाहिए- सुभाष ठाकुर

प्रदेश सरकार स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि स्कूलों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा के लिए बच्चों को बेहतरीन वातावरण भी उपलब्ध करवाया जा सके। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हवाण के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में आगे निकलने के लिए बच्चों को पढ़ाई तथा खेलकूद में तालमेल बिठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भविष्य को संवारने के लिए जितनी पढ़ाई अनिवार्य है उतना ही खेल जैसी अन्य गतिविधियों में भाग लेना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भविष्य किसी भी क्षेत्र में बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल कूद गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने अध्यापकों से आहवान किया कि विद्यार्थियों को गुणात्मक एवं संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे बच्चों को उनकी रूची के अनुसार उनका लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सहयोग प्रदान करें तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर करता है तथा युवाओं की उर्जा के कारण ही समाज व देश आगे बढ़ सकता है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने के लिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि वे अपनी उर्जा को साकारात्मक गतिविधियों में लगाकर देश तथा सामाजिक निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न वार्षिक गतिविधियों में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ततु किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या राजकुमारी शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढी। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता देवी, एसएमसी प्रधानन क्षमा देवी के अतिरिक्त स्कूल के अध्यापक व छात्र तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।