पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि स्वास्थ्य योजनाओं का करें प्रचार-प्रसार

स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराडी में लगभग 69 लाख रूपए की लागत से निर्मित ओपीडी भवन का लोकापर्ण तथा 30 से 50 बिस्तरों की सुविधा स्वास्थ्य केन्द्र को प्रदान की उसके उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दधोल लगभग 52 लाख रूपए की लागत से निर्मित भवन का भी लोकापर्ण किया। उन्होंने मुंडखर में 26 लाख 7 हजार रूपए की राशि से निर्मित स्वास्थ्य उपकेन्द्र मुंडखर भवन का लोकापर्ण के पश्चात घुमारवीं अस्पताल में 50 बिस्तर की सुविधा को 100 बिस्तरों में स्तरोन्नत कर शुभारम्भ भी किया। इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को आधुनिक स्वास्थ सेवाएं प्रदान करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है प्रदेश को स्वास्थय की दृष्टि से और अधिक मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए 2 वर्षों में 800 मेडिकल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है तथा 264 नर्सों की बैच वाईज भर्ती की गई है तथा रेडियोग्राफर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद भरे जा रहें है। उन्होंने दधोल पीएचसी को 10 बिस्तरों का अस्पताल और एक डॉक्टर का पद सृजित करने का आश्वासन दिया तथा चैंखणा धार में पीएससी खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भराड़ी स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों के 2 नए पद तथा एक लैब टेक्नीशियन का पद सृजित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुंडखर स्वास्थ्य उपकेंद्र को वैलनेस सेंटर में तबदील कर दिया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र मुंडखर में चार दीवारी के लिए 5 लाख रूपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि घुमारवीं अस्पताल को 100 बिस्तरों पर स्तरोन्नत करने पर अब 5 डाक्टरों के स्थान पर 10 डाक्टर अपनी सेवाएं देंगे और अन्य पैरामैडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जाएगा। विधायक राजेन्द्र गर्ग ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रकाश दडोच, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी जयगोपाल शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।