अब सभी छोटे बड़े वाहनों की प्रदूषण जांच होगी बीडीटीएस के परिसर बरमाणा में

बिलासपुर जिला में अब सभी छोटे बड़े वाहनों की प्रदूषण जांच बीडीटीएस (दि बिलासपुर जिला ट्रक ऑपरेटर सोसाईटी) के परिसर बरमाणा में होगी। बीडीटीएस की ओर से जिला का पहला और प्रदेश का तीसरा हाईटैक टेक्रोलॉजी आधारित प्रदूषण जांच केंद्र शुरू कर दिया है। यहां से जारी पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को देश में कहीं भी ऑनलाईन चैक किया जा सकेगा। इसका विधिवत उदघाटन एसीसी प्लांट हैड अमिताभ सिंह के कर कमलों से किया गया। अभी तक पेट्रोल पंपों पर खोले गए प्रदूषण जांच केंद्रों में ट्रक ऑपरेटर व फोर व्हीलर चालक अपने वाहनों की जांच करवाते है और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट प्राप्त करते है। लेकिन यह सुविधा ऑफलाईन है, जबकि बरमाणा में ऑनलाईन सुविधा वाला प्रदूषण जांच केंद्र खोला गया है। प्रदेश में कांगड़ा और मंडी के बाद बरमाणा में खुला सेंटर तीसरा होगा। यहां ट्रकों के अलावा कोई भी वाहन चालक पॉल्यूशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। बीडीटीएस के महासचिव रजनीश ठाकुर ने बताया कि सभा परिसर में प्रदूषण मापक यंत्र का विधिवत शुभारंभ एसीसी प्लांट हैड से करवाया गया है। अभी तक बरमाणा में यह सुविधा नहीं थी जिस कारण ट्रक ऑपरेटरों को पेट्रोल पंपों पर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि प्रदूषण जांच केंद्र खोलने को लेकर बीडीटीएस ने निर्णय लिया था और अब इसे क्रियाविंत कर दिया गया है। इसकी सहूलियत बीडीटीएस व पूर्व सैनिक निगम से संबद्ध लगभग 4500 ट्रक ऑपरेटरों को मिलेगी। न केवल ट्रक ऑपरेटर, बल्कि प्रदेश भर से कोई भी व्यक्ति यहां आकर अपने वाहन लाकर ऑनलाईन सुविधा का लाभ उठा सकेगा। रजनीश ठाकुर के अनुसार उदघाटन समारोह में सभा के प्रधान जीतराम गौतम, चेयरमैन गंगा सिंह ठाकुर, उपप्रधान जय सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर, मुख्य संरक्षक हरविंद्र सिंह, रामकुमार, संतोष कुमार, राजेश ठाकुर, रोशन ठाकुर, कश्मीर सिंह, स्वदेश ठाकुर मैनेजर प्रेमलाल ठाकुर कार्यालय सचिव और राजेश ठाकुर और एसीसी प्लांट की ओर से प्लांट हैड के अतिरिक्त लॉजिस्टिक हैड राजेश विजयवर्गीय, सत्यवीर, नवनीत और गरचा इत्यादि ने उपस्थिति दर्ज करवाई।