शिवा बीएड काॅलेज की स्वाति गौतम विश्वविद्यालय की मैरिट में

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड कोर्स के चौथे सेमेस्टर के परिणाम में प्रथम दस मैरिट धारकों में घुमारवीं स्थित शिवा बीएड काॅलेज की छात्रा स्वाति गौतम ने छठे स्थान पर कब्जा किया है। काॅलेज का परिणाम पिछले वर्षो की भांति इस बार भी शत-प्रतिशत रहा। कॉलेज प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि स्वाति गौतम कॉलेज मे भी प्रथम रही है, द्वितीय स्थान अर्पणा व तृतीय स्थान सम्मिलित रुप से नेहा, पल्लवी व अंकिता ने हासिल किया है। प्राचार्य ने इसका श्रेय कालेज के शिक्षकों व विद्यार्थियों की कडी़ मेहनत को दिया है। गौरतलब है कि पिछले वर्षो में भी इस कालेज के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय मैरिट में स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शिवा शिक्षा समिति के अध्यक्ष बी आरशर्मा, जिला पार्षद व शिवा ग्रुप के प्रबंध निदेशक ईंo पुरूषोतम शर्मा व सदस्य मधु शर्मा ने इस अवसर पर मैरिट में स्थान हासिल करने वाली छात्रा, शिवा परिवार के सदस्यों, प्राचार्य शिक्षकों व विद्याथियों को बधाई दी व एक साथ मिलकर शिक्षा गुणवता बनाए रखने का प्रण किया।