नशा निवारण पर भाषा विभाग ने करवाई विभिन्न प्रतियोगिताएं

जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए नशा निवारण अभियान के तहत प्रदेश सिख समुदाय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कल्लर रपैड़ गुरूद्वारा में स्कूली बच्चों की जिला स्तरीय चित्रकला, निबंध लेखन तथा नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इन प्रतियोगिताओं में 6 विद्यालयों के 30 बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में विजय राज उपाध्याय, सुशील पुंडीर, अमरनाथ धीमान, जीतराम सुमन,जसवंत सिंह चंदेल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस दौरान आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में सिमर कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा प्रथम स्थान, कुमारी अनुष्का, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा द्वितीय, हरिओंम रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र घुमारवीं तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में रंजना कुमारी, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा प्रथम, राजश्री, जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा द्वितीय, प्रज्ञा शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर ऋ षिकेश तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं नारा लेखन में रमा शर्मा, सरस्वती विद्या मंदिर ऋ षिकेश प्रथम, यासिर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश द्वितीय, राहुल भारद्वाज, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऋषिकेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी नीलम चंदेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नशा निवारण अभियान पूरे प्रदेश्श में चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा नुक्कड नाटकों का आयोजन करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में नशा से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी भी दी गईं। वर्तमान में नशा एक विकराल समस्या बनती जा रहा है जिससे हमारी युवा पीढी का भविष्य अन्धकारमय हो रहा है। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सिख समुदाय के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रूप्पल, जिला प्रधान आन्नद सिंह, सचिव तारा सिंह, मंडी जिला के प्रधान लखनपाल सिंह, स्थानीय पंचायत प्रधान भृख्मों देवी तथा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।