दो दिवसीय जिला स्तरीय वरिष्ठ महिला व पुरुषों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता आरम्भ

जिला बिलासपुर मुख़्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय वरिष्ठ महिला व पुरुषों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बास्केटबॉल स्टेडियम रौडा में माननीय विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता मेँ पुरुष 14 व महिला वर्ग की 6 कुल 20 टीमो के 170 महिला पुरुष खिलाडियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यतिथि का स्वागत करते हुए बास्केट बॉल संघ के महामंत्री राजकुमार राणा ने बास्केटबॉल मैदान में हाइड्रोलिक डंकन रिंग्स लगवाने व ग्राउंड के अंदर पशुओं की आवाजाही रोकने हेतु फैंसिंग लगवाने की मांग रखी जिसे सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने स्वीकार करते हुये दो सेट हाइड्रोलिक रिंग्स प्रदान किये जिसे 7 दिनों के भीतर उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही ग्राउंड फैंसिंग का एस्टीमेट जल्द तैयार करने के निर्देश उपस्थित जिला युवा सेवाएं व खेल अधिकारी श्याम कौंडल को दिए। प्रतियोगिता आयोजन हेतु बास्केटबॉल संघ को 5000/रुपए अपनी एच्छिक निधि से देने की घोषणा भी उन्होनें की। इस अवसर पर मार्चपास्ट के अलावा वेदांती दबडॉ का कथ्यक नृत्य विशेष आकर्षण रहा। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी श्याम कौंडल, अध्यक्ष जिला बास्केट बॉल संघ डॉ. प्रवीण रनोट, कोषाध्यक्ष अभषेक टेसू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तेजस्वी शर्मा, तकनीकी चेयरमैन सुरेश कौंडल के साथ साथ सुरेश नड्डा, अनिल चंदेल, प्रकाश शर्मा, नीलम रनोट, राकेश ठाकुर, भुवनेश्वरी लुम्बा, नंद लाल ठाकुर, राज कुमार, अविनाश कपूर, अभषेक सोनी, प्रवेश राणा, अश्वनी कुमार, राज कुमार राठौर, कुलवंत, राजेश कुमार, सुशील कुमार, प्रेम, मिथिला, पवन कुमार, संजीव कुमार आदि गणमान्य व्यक्तित्व व अधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में महिला पुरुष टीमों का चयन राज्य प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा। महिला वर्ग में बरमाणा क्लब ने घुमारवीं सीनियर को 34-16 से हराया, पुरुषों में भराड़ी ने बैरी को 32-18, डिग्री कॉलेज घुमारवीं ने हटवाड़ को 38- 19, डंगार ने दधोल को 42- 32 व नाहरसिंग क्लब ने जॉर्डन क्लब को 58-28 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया।