कंदरौर पुल की खस्ता टायरिंग को सुधारा जाए : अजय ठाकुर

देवभूमि व्यासपुर समाजसेवी संस्था में मांग की है कि कंदरौर पुल के ऊपर उखड़ी सड़क की टायरिंग को शीघ्र ठीक किया जाए। यह निर्णय संस्था की बैठक में लिया गया। संस्था के प्रधान अजय ठाकुर ने बताया कि संस्था ने पहले 6 नवम्बर को भी टायरिंग ठीक करने के लिए जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अभी तक तकरीबन एक महीने का समय होने को आ गया है और कोई भी कार्यवाही नही हुई है। प्रधान अजय ठाकुर ने कहा कि संस्था ने फैसला लिया है कि सोमवार को फिर जिलाधीश और सदर एमएलए को ज्ञापन सौपकर समस्या से अवगत कराया जाएगा। प्रधान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 15 दिनों के अंदर पुल की सड़क टायरिंग का काम शुरू नही किया गया तो आंदोलन भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि कंदरौर पुल के पास सड़क इतनी टूट चुकी है कि वाहनों को बिल्कुल आहिस्ता चलना पड़ता है और दोपहिया वाहनों के लिए हमेशा हादसे का डर बना रहता है इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष सतेंद्र कुमार मीडिया सलाहकार देशराज शर्मा सचिव जितेन्द्र ठाकुर के साथ सतीश ठाकुर नन्दलाल, ऋषि शर्मा विपुल ठाकुर नरेश ठाकुर भी मौजूद रहे।