अभाविप ने पीजी कालेज में किया अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई ने हैदराबाद में हुए सामूहिक बलात्कार और नृशंस हत्या को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें सदर थाना महिला एसएचओ अति देेवी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन के दौरान लड़कियों को विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए विचार रखे। उन्होंने अनेक प्रकार के क्राइम को लेकर लड़कियों को जागरूक किया उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़कियों को अपने मूलभूत अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए ताकि वे आने वाले समय में किसी भी कानून से परिचित रह सके। विद्यार्थी परिषद बिलासपुर इकाई के अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर ने कहा कि जब एक रात में नोटबंदी हो सकती है एक रात में सरकार परिवर्तित हो सकती है तो 1 दिन में हत्यारों को फांसी क्यों नहीं। बलात्कारी को तारीख की जगह फांसी नहीं दे सकते तो बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ का नाटक बंद करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की अगर आवाज नहीं उठा सकते तो आवाज उठाने वालों की ताकत बनो ताकि बलात्कारियों को और हत्यारों को सजा मिल सके। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद छात्रा प्रमुख कंचन ,रोहित, राहुल, श्वेता, यामिनी, महिमा, शालिनी के अलावा अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।