दो दिवसीय जिला स्तरीय वरिष्ठ महिला व पुरुषों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता संपन्न
जिला बिलासपुर मुख़्यालय पर चल रही दो दिवसीय जिला स्तरीय वरिष्ठ महिला व पुरुषों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। जिसमें संयुक्त व्यापार मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष व पार्षद नरेंद्र पंडित ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। बास्केटबॉल स्टेडियम रौड़ा सेक्टर में हुई इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग का फाइनल मैच विवेकानंद कॉलेज घुमारवीं व बरमाणा क्लब के बीच खेला गया। रोमांचकारी इस मैच में 47-44 अंक के साथ विवेकानंद कॉलेज विजेता बना। वहीं, पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला बाबा नाहर सिंह क्लब व ब्लू स्टार क्लब के बीच खेला गया। जिसमें 76-67 अंक से ब्लू स्टार टीम विजेता बनी। विजेता व उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व मेडल देकर सम्मानित किया। सोमवार को दूसरे दिन सुबह प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग में हुए क्वार्टर फाइनल में भराड़ी क्लब ने शिवा कॉलेज व बाबा नाहर सिंह क्लब ने घुमारवीं क्लब को हराया। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में बाबा नाहर सिंह क्लब ने भराड़ी क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में ब्लू स्टार क्लब ने दधोल क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश पाया। दोपहर बाद हुए मुकाबलों के दौरान उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की और खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण रणौट व महासचिव राजकुमार राणा ने सभी पदाधिकारियों ,विशेषज्ञों, खिलाड़ियों व आम खेल प्रेमियों का धन्यवाद आभार प्रकट किया। 2 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के दौरान अधिवक्ता तेजस्वी शर्मा ने बेहतरीन अंदाज के साथ मंच संचालन किया। इस मौके पर एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा, उपनिदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग योगेश धीमान, जिला खेल अधिकारी श्याम कौंडल, अध्यक्ष जिला बास्केट बॉल संघ डॉ. प्रवीण रनोट, सुशील पुंडीर, योधराज शर्मा, सत्येंद्र, मदन, नंदलाल राही, कोषाध्यक्ष अभिषेक टेसू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तेजस्वी शर्मा, तकनीकी चेयरमैन सुरेश कौंडल के साथ साथ सुरेश नड्डा, अनिल चंदेल, प्रकाश शर्मा, नीलम रनोट, राकेश ठाकुर, राज कुमार, अविनाश कपूर, अभिषेक सोनी, प्रवेश राणा, अश्वनी कुमार, राज कुमार राठौर, कुलवंत, राजेश कुमार, सुशील कुमार, प्रेम, मिथिला, पवन कुमार, संजीव कुमार आदि गणमान्य व्यक्तित्व व अधिकारी उपस्थित रहे।
