सरकार सुनिश्चित करे कि बिलासपुर में किसी भी भाखड़ा विस्थापित को न उजाड़ा जाए : बम्बर ठाकुर

पूर्व विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला प्रधान बंबर ठाकुर ने बिलासपुर के बड़े भाजपा नेताओं और जयराम ठाकुर सरकार को सतर्क करते हुए कहा है कि उन्हें यह सुनिश्चित बनाना चाहिए कि नये बिलासपुर नगर में बसे किसी भी भाखड़ा विस्थापित को कथित अतिक्रमण के नाम पर उनके घर –घरौंदों को तोड़ फोड़ कर किसी भी सूरत में दोबारा उजाड़ा नहीं जाना चाहिए। उन्होने कहा कि यदि आने वाले समय में ऐसा कुछ हुआ और पुराने शहर से जबरदस्ती उजाड़ कर नए शहर में बसाए गए विस्थापितों को दूसरी बार उजाड़े जाने का जनविरोधी कृत्य किया गया तो इससे बढ़ कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उसकी सरकार के लिए कोई दूसरी बढ़ी अथवा शर्मनाक बात नहीं हो सकती। यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि सरकार को यह कतई नहीं भूलना चाहिए कि पड़ोसी राज्यों की खुशहाली और देश के विकास –प्रगति के लिए बिलासपुर नगर सहित सारे जिला भर के लाखों भाखड़ा विस्थापितों ने इस गोबिन्द सागर को बनाने के लिए बिना किसी लिखित समझौते के उनकी पुश्तैनी भूमि व घर – बार जबरदस्ती छीन लिए गए थे। उनसे जुबानी वादे करके उन्हें भूमि के बदले भूमि नहीं दी गई जबकि उन्हें मात्र झूठे झांसे देकर भाजपा सरकार सत्ता प्राप्त करने के बाद अब उन्हें उजाड़ने पर उतारू हो गई है। बंबर ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह की पूर्व कांग्रेस सरकार ने भाखड़ा विस्थापितों की समस्याओं को सुलझाने के दर्जनों कदम उठा कर उन्हें राहत पहुंचाई जबकि भाजपा नेता अब सत्ता में आने पर उन्हें बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वे कथित चापलूसों की झूठी शिकायतों पर विश्वास न करके इस सारे मामले में स्वयं हस्ताक्षेप करें और बिलासपुर नगर सहित सारे जिला के भाखड़ा विस्थापित क्षेत्रों का मिनी सेटलमेंट करने के आदेश दें और तब तक जिलाधीश या राजस्व विभाग द्वारा की जा रही समस्त कार्यवाही को रोका जाये तथा विस्थापित नेताओं से बातचीत करके समस्या का हल किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि विधान सभा में उनके द्वारा की गई घोषणा पर अमल करते हुए प्रधान सचिव राजस्व की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करके विस्थापितों की समस्याओं का अध्ययन करके उन्हें राहत पहुंचाई जाए।