मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का लाभ उठाएं - प्रोमिला भारद्वाज
महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र प्रोमिला भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है, इसके अन्तर्गत सभी प्रकार के औधोगिक कार्यकलाप सर्विस गतिविधियां व व्यापार से संबंधित, अपना रोजगार चलाने के इच्छुक/योग्य हिमाचली युवा जिनकी आयु 18- 45 वर्ष के मध्य हो उनको संबंधित बैकों के माध्यम से 60 लाख रू0 तक का ऋण व वितीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी तथा 40 लाख रू0 तक की प्लांट व मशीनरी पर किए गए निवेश पर महिलाओं को 30 प्रतिशत अनुदान व अन्यों के लिए 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन वर्षो के लिए 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश की तरफ से प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अभी तक कुल 217 ऋण प्रकरण जिला स्तरीय समिती द्वारा अनुमोदित करके सम्बंधित बैंकों को भेजे गए हैं। जिसमें से 43 ऋण प्रकरण बैंको द्वारा स्वीकृत किए जा चुके है तथा 17 ऋण प्रकरण मामलों में 73.25 लाख रूपये की अनुदान राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 13 लाभार्थियो को 50.67 लाख की अनुदान राशि 10 दिसम्बर को आयोजित होने वाली बैठक में वितरण हेतु स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग केन्द्र बिलासपुर में वर्ष 2019-20 की बैठक 10 दिसम्बर को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में प्रातः 11ः00 बजे होनी निर्धारित की गई है। इसके लिए अब तक 40 ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि इसी दिन दोपहर 12ः30 बजे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत आए आवेदनों के अनुमोदन हेतू जिला स्तरीय कमेटी की बैठक भी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता मे होनी तय हुई है । उन्होंने बताया कि जिन इच्छुक उद्यमियों ने आवेदन किया है या और भी इच्छुक उद्यमी जो ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वे अपने संबंधित बैंक से सहमती पत्र प्राप्त कर लें। यदि बैंक तैयार नहीं है तो दूसरे बैंक से सहमती पत्र लेकर अपनी यूजर आईडी के माध्यम से ऑनलाइन अपलोड कर दें तथा यदि बैंक बदला है तो उसे भी आवेदन पत्र में ऑनलाइन बदल दें। उन्होंने बताया कि इच्छुक उद्यमी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना का पूरा लाभ उठाने हेतु उद्योग विभाग की वैब साईट www.emerginghimachal.hp.nic.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
