डाहड़ में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में लोगों को किया गया जागरूक
( words)

ग्राम पंचायत डाहड़ में महिला एवं बाल विकास विभाग झंडूता पर्यवेक्षक वृत डाहड़ में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत मातृ वंदना सप्ताह के दौरान ग्राम पंचायत प्रधान इंदिरा चंदेल की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। वृत पर्यवेक्षक उषा नड्डा द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित लाभर्थियों के फॉर्म भरे गए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं को 5 हजार रूपए की राशि तीन किश्तों में उपलब्ध करवाई जा रही है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के प्रधान इंदिरा चंदेल ने कहा की इस योजना के तहत इस पंचायत में सभी लाभार्थियों को लाभ पहुँचाया जा रहा है।