प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प : जीतराम कटवाल

प्रदेश सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। विधानसभा क्षेत्र झंडूता को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यह बात विधायक झण्डुता विधानसभा क्षेत्र जीतराम कटवाल ने 6 लाख 40 हजार रुपये की लागत से नव निर्मित पंचायत घर सलवाड के भवन का लोकार्पण करने के उपरांत कही। उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र झण्डुता के विकास के लिए करोड़ों रुपये विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय किए जा रहे है तथा सभी पंचायतों का एक समान विकास किया जा रहा है जिससे लोगों का जीवन स्तर पहले से बेहतर हो सके। उन्होंने ग्राम पंचायत सलवाड में किये जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव फुफली झलवाना में 2 लाख रुपये पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए खर्च किये गए है। 12 लाख रुपए मल्होट से ककरैड सड़क पर डंगे लगाने के लिए, 2 लाख रुपये गांव भल्यार के लिए पुलि बनाने के लिए, 2 लाख रुपये एबुलेंस रोड धनड से रवैस के लिए, 2 लाख रूपये सलवाड गांव के रास्तों की मुरम्मत के लिए, एक लाख 50 हजार रुपये खेड़ा बाग से दुवाला रोड के लिए, 2 लाख रुपए पुराने रेस्ट हाउस से वाया लड़ाघाट से स्यार तक, 2 लाख रुपये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद मरोतन की सड़क की मुरम्मत के लिए स्वीकृति करवाये गए है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र झंडूता के 7 गांवों का आदर्श गांव बनाने के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में इस योजना के अंतर्गत 10-10 लाख रुपए व्यय किये जायेंगे। इस योजना के अंतर्गत इस राशि से गांव में सामुदायिक भवन, पक्के रास्ते, स्ट्रीट लाइटें व नालियों का निर्माण किया जाता है। उन्होंने 3 लाख रुपये महिला मंडल फुफली झलवाना को भवन बनाने के लिए देने की घोषणा की तथा ग्राम पंचायत घर की दूसरी मंजिल पर भवन बनाने के लिए प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा त्वरित समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष महेंद्र चंदेल, एस टी मोर्चा अध्यक्ष कांशी राम, खंड विकास अधिकारी अनमोल, अधिशाषी अभियंता देव राज चौहान, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, दिनेश चंदेल, सुशील नड्डा, हरवंश, सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता पीडी शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी हेतराम कालिया, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सचिन नड्डा, इंस्पेक्टर खाद्य आपूर्ति कवलप्रीत कौर, प्रधान ग्राम पंचायत राम लाल धीमान के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे।