कुहमझंवाड स्कूल में मनाया गया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए स्कूलों में आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाया जा रहा है,विद्यार्थियों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने के लिए 5 हजार अध्यापकों की भर्ती इस वर्ष की जा रही है ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो। यह बात विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुहमझंवाड के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहीं। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में लगभग 21 लाख रूपए की लागत से निर्मित दो अतिरिक्त कमरों का भी लोकार्पण किया। उन्होनें अध्यापकों से आहवान करते हुए कहा कि वह पूरी लग्न व कर्तव्य निष्ठा के साथ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा उपलब्ध करवाएं। उन्होनें विद्यार्थियों से कहा कि वह जीवन में आगे बढने के लिए लक्ष्य निर्धारित करें तथा लक्ष्य प्राप्ति के लिए अभी से ही कड़ी मेहनत करना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार स्कूल, पुस्तकों, माता-पिता व अध्यापकों से ही प्राप्त होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का नशे से दूर रहने का आहवान करते हुए कहा कि वह कल का भविष्य है तथा अपनी मानसिक, शारीरिक स्वस्थ उर्जा से बौद्धिक ज्ञान विकसित कर चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहें ताकि बौद्धिक ज्ञान से स्वच्छ राष्ट्र का विकास संभव हो सके। इस अवसर पर उन्होंने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा इस वर्ष पुरस्कार लेने से वंचित रहे विथार्थियों को कड़ी मेहनत करने का आहवान किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा नशे पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य शशी शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य पवन कुमार, एसएमसी प्रधान पवन ठाकुर, पूर्व प्रधान बसंत सिंह, प्रवक्ता युवा मोर्चा विनोद कुमार, आईटीसैल कन्वेनर सतीश कुमार, अधिशाषी अभियतां लोनिवि वीएन पराशर, एसडीओ सूरम सिंह के अतिरिक्त अन्य लोग उपस्थित रहे।