हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिलवाने के लिए निकाली रोष रैली

वीरवार को त्युंन सरयून धार किसान एवम श्रमिक कल्याण सभा की बैठक परिधि गृह बिलासपुर में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने की,बैठक के तुरंत पश्चात आशीष ठाकुर की अगुवाई में धार के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिलवाने के लिए परिधि गृह बिलासपुर से ज़िलाधीश कार्यालय तक रोष रैली निकली गई। और जमकर सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर जनता को सम्बोधित करते हुए युवा नेता आशीष ठाकुर ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला उन्होंने कहा कि त्युंन सरयून धार का जो क्षेत्र है। वो आज भी विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र में 11 पंचायतों के लोग रहते है जंहा की जनसंख्या लगभग 55000 है इतनी ज्यादा जनसंख्या होने के बाबजूद इस क्षेत्र को आज तक उपतहसील का दर्जा नही दिया गया। उपतहसील की मांग इस क्षेत्र के लोग 1980 के दशक से करते आये है पर बड़े ही शर्म की बात है कि आज तक इस क्षेत्र के लोगों को मीठी गोलियों के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इस क्षेत्र के लोगों को आज भी तहसील के कार्य करवाने के लिए घुमारवीं का रुख करना पड़ता है। घुमारवीं की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है जिससे इस क्षेत्र के लोगों के समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। यंहा के लोग मुख्यतः कृषि पर निर्भर है और आर्थिक दृष्टि पर ज्यादा सक्षम नहीं है,ठाकुर ने कहा कि पूर्व में कई बार उक्त पंचायतों से प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजे जा चुके है पर सरकार और प्रशासन ज्यों का त्यों बैठा हुआ है। उनकी तरफ से कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई है। आशीष ठाकुर ने कहा कि त्युंन सरयून धार की जनता के मतों से जीतकर नेतागण आज देश पर प्रदेश का नेतृत्व कर रहे है पर उक्त नेताओं ने सिर्फ इस धार के लोगों को वोट बैंक के लिए छला है। सदर विधानसभा क्षेत्र की हार ओर जीत का फैसला इसी धार पर निर्भर करता है,सम्बोधन के तुरंत पश्चात क्षेत्र के लोगों ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर धरना दिया और उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश राजेश्वर गोयल से मिला और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेजा गया। सभा के लोगों ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि आगामी केबिनेट की बैठक में हरलोग को उपतहसील का दर्जा दिया जाए साथ के साथ सरकार और प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर आगामी 2 महीने में हरलोग को उपतहसील का दर्जा नहीं दिया गया तो क्षेत्र वासियों ओर उग्र आंदोलन चलाएंगे। और इस आंदोलन की पूरी जिमेवारी प्रदेश सरकार एवम जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर उपप्रधान चेलहली पंचायत राजेन्द्र ठाकुर, हरलोग उपप्रधान ज्ञान चन्द, हवाण उपप्रधान सोहन लाल, उपप्रधान रोहिन पंचायत देव राज, प्रकाश सांख्यान, बलबीर शर्मा, कैप्टन राम लाल, देश राज, दीप राम, विपिन शर्मा, पवन, सूबेदार ज्ञान चन्द ठाकुर, हेम राज ठाकुर, संजीव ठाकुर, अंकुश ठाकुर, सौरव शर्मा, दिनेश शर्मा, राघव, सुनील, मुकेश, बबलू, जीत राम, सुनील, रतन सिंह, गरजा राम, तुलसी राम, सरवन, गुरुदत्त, प्रकाश, संजीव, राजेन्द्र, जगरनाथ, कुलदीप, विनोद, सुरेंद्र, देश राज शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, प्रेम सिंह, पपी, कमल देव, देश राज, बंटी भारद्वाज, सचिन, कमल किशोर, मनीष, मोहित, शुभम, प्रियंका, पूजा, ज्योति, हर्षा व सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।