मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में बॉडी बिल्डर आदित्य दास रहें विजयी

सपने वो नही जो हम नीद में देखते है सपने वो है जो हम जाग कर पूरा करते है। यह बात अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हाल ही में दिल्ली में आयोजित बॉस क्लासिक मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जिला बिलासपुर के प्रतिभागी बॉडी बिल्डर आदित्य दास ने कही। आदित्य दास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राष्ट्र व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बॉडीबिल्डर प्रतिभागीयो ने भाग लिया। इसमें हिमाचल से उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन इस चैंपियनशिप में दिखया। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर व राष्ट्रीय स्तर की बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में वह विभिन्न केटेगिरी में विजयी रहे है और उन्होंने जो सपने बचपन से देखा था उसे पूरा करने में जिस तरह से उनके पिता दिनेश पाल मुन्ना व माता भारती दास का सहयोग रहा है क्यूंकि जब उन्होंने बॉडीबिल्डिंग की शुरुआत की थी तो बहुत सी बातें उनके अभिभावकों को लोगो से सुननी पड़ी की बॉडी बनाकर क्या करेगा। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को भी यदि अभिभावक उनके भविष्य को लेकर अपने सपने थोंपने की अपेक्षा बच्चों के सोचे गए सपनो को पूरा करेंगे तो वह किसी भी गलत रास्ते पर जाने से पूर्व अभिभावकों के प्रति सही विचार अवश्य सोचेगे।