प्याज पर मची है हाय तौबा, कब लाॅकर खुलवा रहे मोदी : राणा

बढ़ती कीमतों जनता के आंसू निकाल रहे प्याज को लेकर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार सत्ता से बाहर होने की तिथि बताए, क्योंकि सरकार से प्याज की कीमतें ही संभाली नहीं जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैलियों में कहते फिरते थे कि प्याज को रखने के लिए लाॅकर खुलवाने पड़ेंगे और तत्कालीन यूपीए सरकार को सत्ता से रूखस्त करने की बातें करते थे जबकि तब प्याज के दाम 50 रूपए से भी कम थे। अब प्याज 150 रूपए प्रतिकिलो बिक रहा है। ऐसे में मोदी बताएं कि प्याज के लिए लाॅकर कब खुलवा रहे है और कब तक सत्ता छोड़ रहे है। 6 साल पहले कांग्रेस को सलाह देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अपनी कही बात पर कब अमल कर रहे है, क्योंकि दूसरों नसीहत देने से पहले उस पर खुद भी अमल करना चाहिए। उन्होंने पूछा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का कहना है कि वे प्याज नहीं खाती तो क्या उनकी देखादेखी जनता भी प्याज खाना छोड़ दे।उन्होंने कहा कि पड़ोसी कमजोर देशों बांग्लादेश, श्रीलंका व पाकिस्तान की जीडीपी दर हमारे देश से बेहतर स्थिति में है, लेकिन सच्चाई को अनदेखा सरकार खुद को पाक साफ बता रही है। केंद्र सरकार हर जिम्मेवारी से भागने वाली सरकार बन गई है और अब भी अपनी गलत नीतियों का ठीकरा पूर्व सरकारों पर फोड़ रही है।