एनएसएस से समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के गुणों का होता है विकास - सुभाष ठाकुर

प्रतिस्पर्धा के युग में विद्यार्थी अपनी तुलना किसी से न करें अपितु साकारात्मक सोच के साथ हमेशा आगे बढ़ें तभी व्यक्तित्व विकास के साथ निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति होगी। यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल बिलासपुर में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय राष्ट्र युवा सेवा शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत कही। इस अवसर पर एनएसएस कैडेट को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवा वर्ग को उसके सर्वागीण विकास हेतु उचित मंच प्रदान करती है, विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़ - चढ़ कर भाग लेना चाहिए ताकि देश और समाज सही दिशा में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देशय समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समुचित विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास को लेकर चलाई गई है, योजना की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के लिए कार्य करते है, इससे विद्यार्थी जीवन से ही सामाजिक कार्यों में रहने से उनमें समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्य रूप से युवाओं की उर्जा को रचनात्मक और कल्याणकारी कार्यों की दिशा की ओर ले जाती है। इससे युवा वर्ग जन कल्याण की भावना से राष्ट्र की मुख्य धारा से जुड़ता है। उन्होंने कहा कि बीता हुआ समय पुनः वापिस नहीं आता, विद्यार्थी समय रहते अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करें। उन्होंने कहा कि एनएसएस छात्रों को संरचनात्मक सामाजिक कार्यों, कार्यक्रमों से जोड़ती है जिससे टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को विकसित करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशा समाज के लिए चुनौती बन गया है। नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने के लिए युवा वर्ग, बुद्धिजीवी वर्ग और प्रबुद्ध नागरिक अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार किया जा सके। एनएसएस स्टेट प्रोग्राम समन्वयक दलीप ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय शिविर व एनएसएस की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 5 दिवसीय शिविर में विद्यार्थियों को परेड, श्रमदान, स्वच्छता, अनुशासन, व्यक्तित्व विकास व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि एनएसएस शिविर में 6 सौ विद्यार्थी भाग ले रहें है जिसमें 3 सौ लड़के व 3 सौ लड़कियां शामिल है। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष राकेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत रघुनाथपुरा प्यारेलाल चैधरी, पार्षद चमन गुप्ता, एसएमसी. अध्यक्ष संतोष जोशी, सुशील पुंडीर, ओपी गर्ग, सुरेश नडडा, विनोद ठाकुर, प्रधानाचार्य जीवन ज्योति, कुलदीप डोगरा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।