भजन गायक अभिषेक सोनी के फ़कीरी भजन की शूटिंग शुरू

श्री कृष्ण भजन "सांवरा" से धूम मचाने वाले भजन गायक अभिषेक सोनी अब जल्द ही "फ़कीरी" भजन लेकर आ रहे है। वैराग्य व समर्पण भाव से ओत-प्रोत इस भजन की शूटिंग शुरू हो गई। युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा के निर्देशन में भजन के कुछ दृश्य शनिवार को बल्हसीणा जंगल और खबड़ी माता मंदिर में फिल्माए गए। इसके अलावा भजन को एतिहासिक बच्छरेटू किला व बाबा बालक नाथ जी की नगरी शाहतलाई में शूट किया जाना है। इस भजन को अभिषेक सोनी ने खुद लिखा है और कंपोज भी किया है। वहीं, भजन को कुदरत स्टूडियो में रिकार्ड किया गया है और इसका म्युजिक युवा संगीत निर्देशक प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा ने तैयार किया है। यह दोनों संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा के बेटे है। शूटिंग के दौरान जावेद इकबाल, निशांत कपूर, महेश बंसल व राघव शर्मा प्रोडक्शन का जिम्मा संभाल रहे है। बताते चलें कि बिलासपुर के रहने वाले भजन गायक अभिषेक सोनी के इससे पहले "सांवरा", "उड़ देया पंछिया" व "माता रानी तू है बड़ी प्यारी" आदि भजन रिलीज हो चुके है।
बाक्स :-
निर्देशक अभिषेक डोगरा ने बताया कि दो दिनों तक यहां भजन शूट किया जाना है। भजन के मुताबिक लोकेशन फाइनल की गई है। भजन गायक अभिषेक सोनी ने बहुत अच्छा भजन लिखा है और गाया है। इसके वीडियो को भी काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की जा रही है। भजन लोगों को जरूर पसंद आएगा। इस भजन को नववर्ष के अवसर पर रिलीज करने की योजना है।