दयानंद मॉडल हाई स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव
बिलासपुर स्थित दयानंद मॉडल हाई स्कूल ने अपना वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर हर कक्षा के छात्रों व छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई । स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा ने स्कूल रिपोर्ट पढ़ी तथा बताया कि उनके स्कूल से कई प्रतिभाएं निकली हैं जो आज देशभर में स्कूल का नाम रौशन कर रही हैं । चेयरमैन सुरेंद्र पाल दास उर्फ बब्बल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हर विद्यार्थी को आगे बढ़ना चाहिए लेकिन इसके अलावा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उनकी भागीदारी निरंतर होनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वह बच्चों को संस्कार दें ताकि उनका और स्कूल का नाम रौशन हो सके। वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार अरुण डोगरा रीतू ने इस अवसर पर अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों से संवाद बनाया जाना चाहिए ताकि किसी भी गड़बड़ का समय रहते पता चल सके। उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थीओं को मुबारक दी और कहा कि मेहनत से बड़ा कुछ भी नहीं होता। इस अवसर पर नर्सरी व के जी के विद्यार्थियों ने नाना नाना रे , प्रथम व द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने छोटा बच्चा जानकर ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत किया अविका ने भी बेहतर प्रस्तुति दी । तृतीय व चतुर्थ कक्षा के विद्यार्थियों ने लहंगा गीत सुनाया। सारांश ने कविता पढ़ी ।अनन्या और कंचन ने मनमोहिनी और ताल प्रस्तुति दी। तीसरी व चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने मेरा जूता है जापानी व गौरी ने कविता प्रस्तुत की । इस अवसर पर नशा निवारण को लेकर एक नाटक किया गया जिसे सभी ने बहुत सराहा। पांचवी छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने यह देश है वीर जवानों का गा कर देशभक्त माहौल बना दिया। इशप्रीत ने पंजाबी नृत्य जट दा पजामा कुड़े ढिला हो गया पर वाह वाह लूटी सृष्टि की कविता भी अच्छी रही। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने एक मजाकिया स्किट भी पेश किया। मंच संचालन अनीता गुप्ता ने किया। अंत में सामूहिक नृत्य पेश करके इस कार्यक्रम को चार चांद लगाए गए। मेधावी विद्यार्थियों को वरिष्ठ पत्रकार अरुण डोगरा रीतू ने पुरस्कृत किया, वही स्कूल के चेयरमैन सुरेंद्र पाल दास व प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा भी उनके साथ रहे।
