अगर बकाया राशि का भुगतान न हुआ तो प्रदेश भर में एनएचएआई के काम को कर देंगे ठप : ठेकेदार यूनियन
कीरतपुर नेरचौक फोरलेन ठेकेदार यूनियन ने अपना रवैया काफी कड़ा कर दिया है। पिछले कल वार्ता के विफल हो जाने के बाद मंगल वार को यूनियन के सदस्यों द्वारा स्वारघाट के आगे कैंची मोड में फोरलेन के चले हुए काम को रुकवाया और कहा जब तक एनएचएआई द्वारा उनकी बकाया देनदारी नहीं दी जाएगी तब तक हिमाचल प्रदेश में जहां-जहां एनएचआई के काम चले हुए है वहां पर ठेकेदार यूनियन ऐसे ही काम बंद करवाएगी। ठेकेदारों ने कहा कि बुधवार को मंडी में जाकर जडोल में जहां पर कार्य चला हुआ है वहां पर भी कार्य को रुकवाया जाएगा। एनएचएआई के जो अधिकारी है उनके दफ्तरों का घेराव किया जाएगा। यूनियन ने कहा है की अब लड़ाई आर पार की लड़ी जाएगी चाहे चक्का जाम करना कि स्थिति हो। यह एनएचएआई के अधिकारियों का घेराव की बात हो। यूनियन अब किसी भी स्थिति में पीछे हटने वाली नहीं है। अगर यह ठेकेदारों के पैसे को भुगतान नहीं करते है तब तक फोरलेन का कार्य कहीं पर भी शुरू नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर फोरलेन ठेकेदार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चंदेल जिला बिलासपुर के अध्यक्ष विवेक कुमार जिला मंडी के अध्यक्ष दिनेश सैनी प्रदेश के महासचिव नितिन महाजन तरुण कोड़ा रवि कपूर अभिषेक भारद्वाज सुमित चंदेल, प्रेम राव,मान सिंह धीमान,सुमित चंदेल आदि उपस्थित रहे।
