मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष पर जिला न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया विधिक जागरूकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश कुमार चौधरी द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होंने मानव अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने बताया कि महिलाएं ,बच्चे, अनुसूचित जाति, जनजाति के सदस्य या संविधान के अनुच्छेद 23 में मानव दुव्र्यवहार या बेगार के शिकार, महिला, बालक या मानसिक रोगी, विकलांग, अनपेक्षित अभाव जैसे बहू विनाश जातीय हिंसा, जाति अत्याचार, बाढ़, सूखा, भूकंप या औद्योगिक संकट के शिकार, औद्योगिक श्रमिक या कारागृह, किशोर, मनोचिकित्सा अस्पताल या मनोचिकित्सकीय परिचर्चा गृह में अभिरक्षा में रखे गए व्यक्ति, हिजड़ा समुदाय से संबंधित समुदाय से संबंधित या ऐसे व्यक्ति जिसकी वार्षिक आय 3 लाख से कम या एचआईवी एड्स से पीड़ित व्यक्ति मुफ्त कानूनी सहायता पाने के हकदार हैं।सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण बिलासपुर आक्षी शर्मा ने मानव अधिकार दिवस के महत्व व इसके आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन अभिषेक ठाकुर ने मानव अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन रोशन लाल ठाकुर ने परिवार न्यायालय अधिनियम के बारे में बताया। सीनियर सिविल एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हितेन्द्र शर्मा, सिविल जज एवं न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निकिता ताहिम, जिला न्याय वादी अजय कुमार, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन चमन ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में लगभग 200 व्यक्तियों ने भाग लिया।