हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी रहे मुख्य अतिथि

बिलासपुर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला रौड़ा में 5 दिन चले एनएसएस के राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। इस शिविर के समापन पर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की। उन्हें स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य जीवन ज्योति शर्मा, एनएसएस के राज्य समन्वयक दलीप सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुधीर गौतम ने हिमाचली टोपी व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने एन.एस.एस. स्वयंसेवियों की परेड का निरीक्षण किया व सलामी भी ली। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि संघर्ष की भट्टी में तप कर जो लोहा बाहर निकलता है वही कुंदन बनता है। इसलिए विद्यार्थी जीवन में ही संघर्ष की आदत होनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को इतनी ज्यादा सुविधाएं मुहैया न करवाएं कि वे जीवन में थोड़ी सी मुसीबत का भी सामना न कर सकें। उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि अपनी ड्यूटी को नौकरी न समझकर सेवा कार्य समझ कर करें। विद्यार्थियों से भी उन्होंने आह्वान किया कि माता व गुरुजनों का आदर करना कभी न छोड़ें तथा जीवन में लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए पूरी लग्न से जुटें। वहीं एन.एस.एस. के राज्य समन्वयक दलीप सिंह ने बताया कि इस 5 दिवसीय शिविर में करीब 400 एन.एस.एस. स्वयंसेवियों ने बेहतरीन प्रशिक्षण प्राप्त किया। सुबह 5 बजे उठने से लेकर रात्रि 10 बजे सोने तक उन्होंने जहां व्यायाम व योग को सीखा वहीं दोपहर के बौद्धिक सत्रों में विभिन्न स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों से उत्कृष्ट जानकारी प्राप्त की। इस समारोह में अर्की स्कूल की हिमानी, बिलासपुर की मीनाक्षी, मास्टर टे्रनी चंद्ररेखा, हमीरपुर के मोह मद अनु, दाड़लाघाट की मुस्कान ने एकल गीत प्रस्तुत किए। वहीं मास्टर ट्रेनी डा. दलबर कुमार ने भाखड़ा डैम में पुराने बिलासपुर शहर के डूब जाने पर बने गीत 'चल मेरी ङ्क्षजदे नई दुनिया बसाणी, डुबी गए घर बार आई गया पाणी सुनाकर माहौल को गंभीर बना दिया। मास्टर ट्रेनी शिवेन ने हास्य रश से भरपूर कविता सुनाई जबकि सोलन की तमन्ना व सहेलियों ने लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। बिलासपुर की शिवानी एवं सहेलियों ने भी कहलूरी नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी बांटे। वहीं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी सुधीर गौतम ने सभी प्रतिभागियों व मास्टर ट्रेनी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से संयुक्त निदेशक के पद से सेवानिवृत्त हुए सुशील पुंडीर, सेवानिवृत्त प्राचार्य जय राम शर्मा, एस.एम.सी. प्रधान संतोष जोशी, शिविर पर्यवेक्षक प्रधानाचार्य कुलदीप डोगरा व अरुण गौतम, सुरेश नड्डा, प्रधानाचार्य दीप शर्मा, डी.ए.वी. स्कूल प्रधानाचार्य महेंद्र ठाकुर, एस.एम.सी. सदस्या दीपा शर्मा सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।