श्रम विभाग ने निर्माणाधीन एम्स में मजदूरों की स्वास्थ्य जाँच के लिए लगाया नि:शुल्क शिविर

श्रम अधिकारी प्यारे लाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार बोर्ड द्वारा बिलासपुर में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कार्यरत मजदूरों की स्वास्थ्य जाँच के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के माध्यम से शिविर का आयोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी व खंड चिकित्सा अधिकारी सदर द्वारा शिविर में मजदूरों के स्वास्थ्य जांच के पुख्ता इंतजाम किये गए थे। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रयत्नों से कैम्प में प्रयास सोसाइटी को भी शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि इस सोसाइटी के माध्यम से सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत चार मोबाइल वैन कैम्प में शामिल हुई तथा लगभग 566 मजदूरों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, पेरामेडिकल स्टाफ तथा सहित प्रयास सोसाइटी की तरफ से भी चिकित्सक और पेरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा। शिविर में जिला हेल्थ एजुकेटर प्रवीण शर्मा भी शामिल हुए व स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आशा वर्कर्स भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि जिन मजदूरों की स्वास्थ्य जांच की गई उनके सारे क्लिनिकल टेस्ट मौके पर ही किये गए तथा सभी मजदूरों को मौके पर सभी दवाइयां मुफ्त दी गई। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश मजदूर कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मजदूरों को दी गई व प्रवीण शर्मा हेल्थ एजुकेटर द्वारा मजदूरों को नशे से होने वाले नुकसानों व एड्स के बारे जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश धडोच, डॉ कुलदीप ठाकुर, डॉ. वरुण शर्मा, डॉ. विकास, डॉ. रविकांत, डॉ. कनव, डॉ. अंकिता ने मजदूरों के स्वास्थ्य की जाँच की गई। शिविर के आयोजन में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर का निर्माण कर रही कंपनियों एन. बी. सी. सी. के उप-महाप्रबंधक एस. पी. सिंह व नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कम्पनी के संयुक्त महा-प्रबंधक प्रेम सागर की तरफ से सहयोग बहुत ही सकारात्मक रहा तथा इन्होने कैम्प के आयोजन के लिए पुख्ता इंतजाम किये थे।