सोशल मीडिया पर वाहवाही लूट रहा बिलासपुर का नन्हा कलाकार
( words)

बिलासपुर जिला की छडोल पंचायत का एक नन्हा सा कलाकार सौरव ठाकुर आजकल सोशल मीडिया पर गायकी की दुनिया मे वाहवाही लूट रहा है। यह कलाकार मात्र अभी 12 साल का है और बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय में 7 वीं क्लास में पड़ रहा है। इसके पिता श्याम लाल ठाकुर मानसिक रूप से अस्वस्थ है और इनकी माता नीलम ठाकुर बिलासपुर में बने पूर्णम मॉल में कार्यरत है। माता की कमाई से ही घर का खर्चा चलता है। सौरव ठाकुर से विशेष बातचीत में पता चला कि उसे बच्चपन से ही गाने का शौक है। सौरव ठाकुर ने कहा कि आने वाले भविष्य में वह इस क्षेत्र में ओर अच्छा काम करेंगे और अपनी गाने निकालेंगे। अभी तक सौरव बड़े कलाकारों के ही गाने गा रहे है।