सरकार सो रही है बेरोजगार मर रहा है:राजेश धर्माणी

घुमारवीं कांग्रेस ने गुरूवार को रैली निकाल कर बढ़ती मंहगाई, औरतों के साथ हो रही हैवानियत, बेरोजगारी नशाखोरी, बैंक घोटालों, रुपये की घटती कीमत, गैर हिमाचलियों को सरकारी नौकरी, स्थानीय विधायक के खास ठेकेदारों द्वारा जारी लूट के विरोध में रैली निकालकर व ढोल बजा कर जबर्दस्त प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक राजेश धर्माणी मौजूद रहे। प्याज की माला पहनकर उन्होंने प्रदर्शन में भाग लिया। धर्माणी ने कहा कि आज प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा आम जनता को लूटा जा रहा है। राशन के दाम आसमान छू रहे हैं। वहीं प्याज की खरीद करना आम जनता से दूर हो गया है। पूरे देश भर में आम जनता मंहगाई की मार से परेशान है। विधानसभा क्षेत्र की बात करते हुए धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में 250 करोड़ के कार्य स्वीकृत किए गए थे। लेकिन आज या तो उन कार्यों को बंद किया गया कुछ एक रद्द कर दिए गए या फिर कुछ कार्यों को लेट किया गया। आज क्या कारण हैं कि नवार्ड से स्वीकृत देहरा कोट की सिंचाई योजना पर कार्य नहीं हो रहा है। इसके साथ ही 6 करोड़ की लागत से बनने वाले स्पोर्टस इंडोर स्टेडियम का कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। वहीं दो करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली पार्किंग पर भी कोई काम नहीं हो पा रहा है। धर्माणी ने कहा कि काम गंभीरता के साथ होना चाहिए। घुमारवीं की जनता बिस्तर की मांग नहीं कर रही है। यहां के लोग चिकित्सकों की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। धर्माणी ने कहा कि आज घुमारवीं में पांच लोगों की सरकार है। यह पांच विधायक के खासमखास हैं। अब भाजपा के कार्यकर्ता लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि औरतें मर रही है सरकार सो रही है, गरीब रो रहा है सरकार सो रही है, बेरोजगार मर रहा है सरकार सो रही है, महंगाई बढ़ रही है सरकार सो रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष जागीर मेहता, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सतपाल, पूर्व प्रधान धर्म पाल, अमित कुमार, स्याम लाल, प्रेम लाल खाची, मनोज कुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।