नशा निवारण पर नाटक का मंचन

भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा नशा निवारण विषय पर जिला कल्याण विभाग बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान से प्रदेश सरकार द्वारा मादक पदार्थो के सेवन की रोकथाम पर राज्य स्तरीय विशेष अभियान दिनांक (11 नवम्बर 2019 से 15 दिसम्बर 2019 तक) के अन्तर्गत राजकीय वरि0 माध्यमिक पाठशाला जुखाला में जन चेतना संस्था झण्डूता के कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन करवाया गया। कार्य्रकम में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। वर्तमान में नशा एक विकराल समस्या बनती जा रहा है जिससे हमारी युवा पीढी का भविष्य अन्धकारमय हो रहा है। इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य दीपक कुमार शर्मा मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उन्होंने भाषा विभाग से आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह के आयोजन समय-2 पर पाठशाला में करवाएं जाए। भाषा विभाग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पाठशाला के समस्त अध्यापकों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया।