रेनबो स्टार क्लब एवं लाडली फाउंडेशन ने किया नशा निवारण सेमिनार आयोजित

सामाजिक कल्याणकारी संस्था रेनबो स्टार क्लब एवं लाडली फाउंडेशन के तत्वाधान में ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण सेमिनार का आयोजन जिला मुख्यालय बिलासपुर में किया गया। इसकी अध्यक्षता रेनबो स्टार क्लब के संरक्षक एवं एशियन एक्सीलेंसी अवार्ड विजेता शीला सिंह ने की जबकि मुख्य वक्ता के तौर पर ईशान अख्तर ने शिरकत की। युवाओं को संबोधित करते हुए ईशान अख्तर ने कहा कि आज का युवा हमारा देश का भविष्य है लेकिन युवा नशे के दलदल में फंस कर अपने भविष्य को खराब कर रहा है। इसे छुड़ाने के लिए कई बार मरीज़ को भर्ती भी करना पड़ता है सफेद रंग के पाउडर सा दिखने वाला नशा एक तरह का सिंथेटिक ड्रग्स है। हेरोइन के साथ कुछ केमिकल्स मिलाकर ये ड्रग्स तैयार किया जाता है। ईशान अख्तर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल के अलग-अलग जगहों से गिरफ़्तार हुए नशे के सौदागरों से ये बात सामने आई है कि कैसे वो युवाओं और बच्चों को अपने जाल में फंसाते हैं। जो नशा करते हैं, वही इसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें इतना पैसा घर से नहीं मिलता तो वे इसका बिज़नेस करने लगते हैं ताकि खुद का काम भी चल जाए और लोगों से थोड़ा पैसा भी मिल जाए। इस मौके पर लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू, वासुदेव ,नीतीश कुमार ,शालिनी शर्मा ,निशा सिंह ,ज्योति ,आरती ,रमन कुमार, साहिल ठाकुर इत्यादि युवा मौजूद थे।