इस बार नववर्ष पर होंगे बर्फ के दीदार!

हिमाचल मे नववर्ष पर हर साल सैलानी बर्फबारी की हसरत लेकर आते हैं। राज्य के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को पिछले काफी सालों से बर्फ के दीदार नहीं हो पाए हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा इस साल नववर्ष की पूर्व संध्या से ही हिमाचल में बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में इस बार सैलानी बर्फ के दर्शनों की तमन्ना के साथ हिमाचल की तरफ रूख कर रहे हैं। शिमला समेत राज्य के अन्य पर्यटक स्थलों के होटल नववर्ष सेलिब्रेशन के लिए एडवांस में सैलानियों से पूरी तरह से पैक हो गए हैं। इसका मुख्य कारण नए साल पर बर्फबारी की संभावना बताई जा रही हैं। नववर्ष की पूर्व संध्या का जश्न मनाने सैलानियों ने राज्य के होटलों में चार जनवरी तक अग्रिम बुकिंग करवाई है। उम्मीद है कि प्रदेश में नव वर्ष पर बर्फबारी होती है तो पहाड़ी इलाकों में सैलानियों की भीड़ उमड़ सकती है। शिमला के अलावा धर्मशाला, डलहौजी, कुल्लू-मनाली में भी सैलानियों ने नववर्ष सेलिब्रेशन के लिए एडवांस बुकिग करवाई हैं।
मेहमानों के स्वागत को हिमाचल भी तैयार
होटलों में सैलानियों की आवभगत के लिए विशेष इतंजाम किए गए है। होटलों में जहां सैलानियों को विशेष पैकेज दिए जा रहे हैं। वहीं, सैलानियों के मनोरंजन के लिए होटलों में डीजे डांस, बोन फायर सहित अन्य कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। होटलों में नवविवाहित जोड़ों के लिए भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।