बिलासपुर:प्रशासन ने हटाए अवैध कब्जे
( words)

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर कई दिन की तैयारी व इंतजार के बाद सोमवार को जिला प्रशासन ने शहर में कब्जों को हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन ने पुलिस के कड़े पहरे में रोड़ा क्षेत्र के कुछ कब्जों को हटाने का अभियान शुरू किया है। तहसीलदार जय गोपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस ने दो कब्जों को ध्वस्त किया है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस व प्रशासन को लोगों की ओर से विरोध किए जाने की आशंका थी, इसी कारण सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे।