एसीसी सीमेंट प्लांट में किलन शैल की छत गिरी,कम्पनी को करोड़ों का नुकसान

बिलासपुर के बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट में शुक्रवार दोपहर किलन शैल की छत गिरने से जहां पर कम्पनी को करोड़ों रुपए के नुकसान की चपेट में आई वहीं पर कारखाने में काम करने वाले मजदूर इस हादसे से बालबाल बचे। इस घटना के बाद बरमाणा व नजदीकी गांव भी कारखाने के अंदर से उड़ी भारी धूल से बुरी तरह से प्रभावित हुए क्योंकि यह घटना दोपहर बाद लंच के समय घटी इसलिए अधिकतर कामगार लंच कर रहे थे । बताया जा रहा है कि हादसा घटने के दौरान थोड़ी देर के लिए कीलन शैल परिसर के आसपास अफरातफरी मच गई और वहीं पर किल्लन शेल की छत के गिरने से सीमेंट शैल फटने से कनवैर बैल्ट का पूरा स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बड़े जोर से धमाका हुआ, पूरे परिसर में घना धुंआ छा गया। घटना का पता चलते ही प्लांट निदेशक अमिताव सिंह , मानव संसाधन विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक राजेन्द्र ठाकुर , प्रसाशनिक मुख्याधिकारी सतवीर सिंह तत्काल पहुंच गए और उन्होंने बताया कि इस हादसे में लंच टाइम होने से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। वहीं पर स्थानीय लोगों का कहना है कि कारखाने के अंदर होने वाले इतने बड़े हादसे से कारखाने के रखरखाव व मजदूर सुरक्षा को लेकर कम्पनी की भारी लापरवाही का पता चलता है । वहीं हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बरमाणा एसएचओ विरोचन नेगी ने भी घटनास्थल का दौरा किया । कहा कोई कैजुलटी नही हुई है लेकिन एसीसी को करोड़ो में नुकसान हुआ है।