बंबर ठाकुर को अपना कद देखकर करनी चाहिए बयानबाजी : रूप लाल ठाकुर

बिलासपुर से भाजपा नेता रूप लाल ठाकुर ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाखड़ा विस्थापितों का मसला संवेदनशील है तथा सरकार इसके प्रति संवेदनशीलता से काम कर रही है। लिहाजा उन्हें विस्थापितों के नाम पर राजनीति करना बंद कर देनी चाहिए क्योंकि अब पूर्व विधायक की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक कांग्रेस के समय में लागू की गई 150 वर्ग मीटर की नीति की दुहाई देते फिर रहे हैं। यदि यह नीति इतनी ही कारगर होती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलते। यदि मामले की दूसरे पहलू पर नजर दौड़ाई जाए तो बिलासपुर में हुए बेतहाशा अतिक्रमण के जिम्मेवार भी पूर्व विधायक ही हैं। जिन्होंने स्वयं खड़े होकर लोगों को नाजायज कब्जे करने के लिए उकसाया है। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व विधायक को चाहिए यह था कि वे गरीब और भूमिहीन लोगों के लिए सरकार से लड़ते तथा और कही भूमि का प्रबंध कर उनका अच्छे तरीके से बसाव करते, लेकिन राजनीति की आड़ में अतिक्रमण को ही बढ़ावा दिया गया। जिससे समस्या और उग्र हो गई। उन्होंने कहा कि अब गेंद न्यायालय के पाले में है तथा केंद्र और प्रदेश सरकार इस ज्वलंत मसले से अनभिज्ञ नहीं है। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस मामले को सरलता से सुलझाने के लिए दिन प्रतिदिन प्रयासरत हैं। इस मुद्दे पर भाजपा पर कटाक्ष करने वाले पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को अपना कद देखकर बयानबाजी करनी चाहिए। भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार भाखड़ा विस्थापितों के साथ खड़ी है तथा शीघ्र ही इसमें कोई रास्ता निकल आएगा। रूप लाल ठाकुर ने भाखड़ा विस्थापितों से अपील की है कि वे पूर्व विधायक की अनर्गल बयानबाजी पर ध्यान न देते हुए शांति बनाए रखें तथा सरकार की ओर से शीघ्र ही इस समस्या का समाधान ढूढ़कर विस्थापितों को राहत प्रदान की जाएगी।