अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का किया प्रचार

प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क सम्पर्क विभाग के फोक मीडिया के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक गीत संगीत के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसी कड़ी में अमर ज्योति संस्कृतिक कला मंच घुमारवीं द्वारा ग्राम पंचायत पट्टा के पंचायत घर के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। अमर ज्योति सांस्कृतिक कला मंच घुमारवीं की अध्यक्षा अमरावती ने बताया कि इस प्रचार अभियान के दौरान 5 जनवरी को ग्राम पंचायत लोहारवीं के ग्राम मैहरन व ग्राम पंचायत हरलोग के ग्राम बरड़ी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।