जिला बिलासपुर के घाघस के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोला जाए

बिलासपुर के प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब की संरक्षक शीला सिंह की अगुवाई में उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि जिला बिलासपुर के घाघस के पास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोला जाए। इससे बिलासपुर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इसके अलावा मांग की गई कि गोविंद सागर का जलस्तर घटने पर हजारों यात्रियों को जान जोखिम मैं डालकर दलदल से गुजर कर अपना सफर तय करते हैं। रेनबो स्टार क्लब ने मांग की कि नाले नौन और लूहणु में जट्टी का प्रावधान किया जाए। इसके अलावा तीन सूत्रीय मांग में उपयुक्त बिलासपुर से मांग की गई कि जल्द से जल्द नशा मुक्ति केंद्र बिलासपुर में खोला जाए ताकि नशे के दलदल में फंसे युवा अपना जीवन बचा सके। इस मौके पर रेनबो स्टार क्लब के मुख्य सलाहकार एवं ग्राम पंचायत नोनी के प्रधान निर्मला राजपूत, लाडली फाउंडेशन के राज्य उपाध्यक्ष अनीता जसवाल, हिमांशी मेहता, नीतीश कुमार, वासुदेव, अजय कौशल, शालू इत्यादि युवा व पदाधिकारी मौजूद थे।