जो मंत्री रहते एच आर टी सी को कुछ न दिलवा पाए उन्हें उंगली उठाने का अधिकार नहीं

परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति पूर्व कांग्रेसी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में एच आर टी सी को न तो उपयुक्त ( ग्रांट इन एड ) दिलवा सके और न ही नई बसें खरीदने के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करवा सके इसलिए उन्हें वर्तमान जयराम सरकार पर उंगली उठाकर हिसाब किताब मांगने का क्या अधिकार है संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने कहा की एच आर टी सी के इतिहास में पहली बार बैंकों से लोन लेकर महंगी कीमत पर नई बसें खरीदी गई जिनके लिए बजट का प्रावधान ही नहीं था तथा पर्याप्त ग्रांट इन एड न मिलने के कारण हजारों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन के भी लाले पड़ गए थे। शंकर सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार से हिसाब किताब मांगने से पहले जीएस बाली अपने गिरेबान में झांक कर अपने कार्यकाल की कांग्रेश की 9 रैलियों में एच आर टी सी की भेजी गई सैकड़ों बसों का लाखों रुपए के किराए की अदायगी सुनिश्चित करें जिसे आज तक भी नहीं चुकाया गया है। एक रैली के किराए के रूप में तो निगम प्रबंधन को भेजा गया चेक ही बाउंस हो गया था! शंकर सिंह ठाकुर ने वर्तमान परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर को भी आगाह करते हुए सतर्क रहकर अपने विवेक से काम करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय एच आर टी सी में भ्रष्टाचार के कीर्तिमान स्थापित करने वाले कुछ अधिकारी अपने लिए दाएं बाएं से राजनीतिक सिफारिशें जुटाकर अपने को सक्रिय करने की कोशिशों में जुट गए हैं जो जीएस बाली के एजेंडे पर काम करते हुए निगम को उसी दौर मैं दोबारा चलाने की फिराक में है।