एसडीएम शशिपाल शर्मा ने किया पोलिंग स्टेशनों का औचक निरीक्षण
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार घुमारवीं उप मण्डल में 16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक जारी फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण अभियान के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम घुमारवीं शशीपाल शर्मा द्वारा उपमण्डल के पोलिंग स्टेशनों का औचक निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला कलरी में स्थापित मतदान केन्द्र 47 और 48 तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में स्थित मतदान केन्द्र 51 और 52 में नियुक्त किए गए अभिहित अधिकारियों से इस अवधि के दौरान नए मतदाता पहचान पत्र हेतु प्राप्त हुए फार्म न॰ 6 और मतदाता सूची में दर्ज किसी नाम पर अपील या नाम हटाने क लिये फार्म नं.07 और किसी दर्ज नाम की प्रवृष्टि को संशोधित करने के लिये प्राप्त फार्म नं. 08 की जानकारी ली। उन्होंने अभिहित अधिकारियों से कहा कि वह अपने क्षेत्राधिकार में प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदाता पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करें और अधिक से अधिक नागरिकों को इस बारे जागरूक करें। निरिक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों पर अभिहित अधिकारी उपस्थित पाए गए और सभी का कार्य संतोषजनक पाया गया। इस अवसर पर उन्होनें पाठशालाओं के बच्चों से क्लास में जाकर वार्तालाप भी किया तथा बच्चोें से पढ़ाई के बारे में चर्चा की और आगामी बोर्ड़ परीक्षाओ के लिए और अधिक मेंहनत करने का परामर्श दिया। उन्होंने पाठशाला में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याहन भोजन की गुणवत्ता और वितरण के बारे में भी अध्यापकों से जानकारी प्राप्त की और इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। इस दौरान निर्वाचन विभाग घुमारवीं के कनिष्ठ सहायक पंकज कपूर उपस्थित रहे।
