आरएसएस के बारे में बयानबाजी उचित नहीं : इंद्र सिंह डोगरा

माफी मांगे पूर्व विधायक अन्यथा मानहानि का होगा दावा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक इंद्र सिंह डोगरा ने पूर्व कांग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर पर आरोप लगाया है कि ठाकुर ने फेसबुक पर अपलोड किए गए वीडियो में उन्हें और संघ को बदनाम करने की कोशिश की है उन्होंने बताया कि अगर इस बारे में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर उनसे माफी नहीं मांगते हैं तो कानून विदो से सलाह करके व उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। डोगरा बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि बंबर ठाकुर ने इस वायरल किए वीडियो में जो कुछ भी संघ के बारे में कहा है उन आरोपों के बारे में संघ का कोई लेना देना नहीं है । उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदारों ने चांदपुर में एक निजी संस्थान चला रखा है और वहां पर ही स्थित एक निजी अस्पताल के मालिकों ने हेराफेरी करके सार्वजनिक रास्ते को भी अपने नाम अलाट करवा कर उस रास्ते को बंद कर दिया है। इसके माध्यम से उनके रिश्तेदारों के संस्थान में पढ़ने के लिए चार-पांच सौ छात्र हर रोज आते जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस रास्ते से गांव वाले भी वहां से आते-जाते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान के मालिकों ने इस बारे में प्रधानमंत्री तथा उपायुक्त को भी लिख कर दिया है और इस बात की जांच मांगी है कि कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक रास्ते को अपने नाम कैसे अलाट करवा सकता है। उन्होंने कहा कि बम्बर ठाकुर द्वारा बिना जानकारी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को इस मामले में घसीटना उचित नहीं है इसका कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।