जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता समारोह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में होगा आयोजित

जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यलय में 25 जनवरी को 10ः30 बजे आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थाओं द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। यह जानकारी एडीएम विनय धीमान ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के समारोह को मनाने के दृष्टिगत विभिन्न अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल करेंगे। इस अवसर पर नए मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र भी वितरित किए जाएंगे। इस वर्ष मतदाता दिवस का विषय “मज़बूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता” होगा। इस अवसर पर मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश भी सुनाया जाएगा तथा मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी और सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह नृत्य, सोलो साॅग, नाटक और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने सभी नागरिकों से राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में भाग लेने का आग्रह किया है। इस अवसर पर तहसीलदार चुनाव विजय कुमार शर्मा, नायब तहसीलदार राजेश कौंडल, प्रधानाचार्य आईटीआई अजेश कुमार, कुलदीप चड्डा, प्रधानाचार्य रावमापा छात्र जीवन ज्योती शर्मा, प्रधानाचार्य कन्या पाठशाला एसपी चड्डा, कालेज प्रो० ब्रहम सिंह, एनवाईके से मनीश कुमार के अतिरिक्त अन्य उपस्थित रहे।