बल्ह-बुलाणा और बामटा तथा तनबौल और टाली में प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार
हिमाचल प्रदेश सरकार की 2 बर्ष की उपलब्धियों को फोक मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए 8 जनवरी से प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सांस्कृतिक दल महासंगम कलामंच के कलाकारों ने सदर बिलासपुर के बल्ह-बुलाणा और बामटा में और अमर ज्योती कलामंच घुमारवीें के फोक मीडिया के कलाकारों ने श्री नैना देवी जी के तनबौल और टाली में लोगों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकरी दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को नशे के बढ़ते प्रचलन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया। फोक मीडिया के कलाकारों ने लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजाओं के बारे में जागरूक किया तथा इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
