सड़क हादसे में युवा की मौत

उपमण्डल बड़सर के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में एक युवा की जान चली गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमन कुमार 21 सपुत्र भोलेनाथ गांव नेरी बाइक पर बड़सर से जोड़े अम्ब की तरफ़ जा रहा था। जोड़े अम्ब से पहले ही शांति पुल के समीप ऊना नम्बर के ट्राले के साथ बाइक की ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के दौरान युवक का सिर शीशे के साथ टकराने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसे के दौरान सड़क चलते राहगीरों ब ग्राम प्रधान की मदद से उसे बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया। उसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रैफर किया गया। डॉक्टरों द्वारा युवक का परीक्षण करने के उपरांत उसे गम्भीर स्थिति में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। लेकिन युवक नें जख्मों की ताव न सहते हुए ऊना के पास ही रास्ते में दम तोड़ दिया। ट्राला चालक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की जा रही है।