बिरोजा एवं तारपीन कारखाना के सेवानिवृत र्हुए कर्मचारियों की बैठक सम्पन्न

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में शुक्रवार को बिरोजा एवं तारपीन कारखाना बिलासपुर से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों की बैठक अध्यक्ष कांशी राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इन पैंशनर्ज को पेश आ रही समस्याओं के बारे में मंथन किया गया। यह जानकारी देते हुए संघ के महासचिव बेसरिया राम शर्मा ने बताया कि लंबे समय से सेवानिवृत कर्मचारी पैंशन बहाली को लेकर जद्दोजहत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग से बिरोजा एवं तारपीन कारखाना में आए कर्मचारी जो वर्ष 2004 के बाद सेवानिवृत हुए हैं उन्हें सरकार द्वारा पैंशन से वंचित रखा गया है। किंतु मौजूदा परिस्थितियों में बिना पैंशन के कर्मचारियों का जीवन व्यापन मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बिरोजा एवं तारपीन कारखाना बिलासपुर से कुल 35 लोग ऐसे हैं जिन्हें सेवानिवृति के बाद पैंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत गत वर्ष 28 दिसंबर 2019 को शिमला में मुख्य सचिव की वन सचिव के साथ विस्तार से इस बारे में चर्चा हो चुकी है। इस वार्ता के बाद एक उम्मीद की किरण भी जगी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि शीघ्र ही उनकी समस्या को सुलझाया जाए तथा सभी वित्तिय लाभ उन्हें समय रहते प्रदान किए जाएं। इस बैठक में सुरेंद्र कुमार, चंदेल, कांशी राम ठाकुर, दलीप सिंह, परस राम भारद्वाज, कृष्ण लाल, राज कुमार टाडू, जै लाल शर्मा, दौलत राम, मस्तर रम, जीत राम, रोशन लाल, हरी लाल, शालीग्राम, जगरूप सिंह, अमर सिंह वर्मा, प्रेम लाल, शंकर सिंह, लेखराम, नानकू राम, नत्थू राम, कुलदीप शर्मा, अमर सिंह वर्मा, जगरूप सिंह चंदेल आदि शामिल रहे।